"परचम केसरिया शक्ति का" दो चरणों में मनाया गया

News from - पप्पू लाल कीर 

     राजसमंद। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में साध्वी श्री मंजूयशा जी ठाणा- 4 के सानिध्य में  तेरापंथ महिला मंडल कांकरोली के बैनर तले  "परचम केसरिया शक्ति का" दो चरणों में मनाया गया। पहले चरण में कन्या सुरक्षा बेंच का उद्घाटन किया गया और दूसरे चरण में कार्यशाला का आयोजन किया गया ।


अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती नीलम जी सेठिया की अध्यक्षता में इसका आयोजन किया गया। महामंत्री श्रीमती मधु जी देरासरिया, सहमंत्री नीतू जी ओस्तवाल व मेवाड प्रभारी डॉ. नीनाजी कावड़िया की गरिमामय उपस्थिति रही ।कार्यक्रम में कांकरोली महिला पुलिस थाना अधिकारी संगीता जी बंजारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही।

आगंतुक अतिथि का स्वागत कुमकुम, तिलक व माला से किया गया।प्रथम चरण मे  छह कन्या सुरक्षा बेंच का रिबिन खोल कर उद्घाटन  अतिथियो व बेंच के दान दाताओं के द्वारा हुआ।कार्यक्रम के दूसरे चरण  मे कार्यशाला का शुभारंभ साध्वी श्री के नमस्कार महामन्त्र से हुआ । महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत से मंगलाचरण किया ।  कांकरोली अध्यक्षा इंद्रा पगारिया ने शब्दो से सभी का स्वागत अभिनंदन किया।साध्वी श्री मंजूयशा जी ने ऐसे कार्यक्रम के तहत्त महिलाओं की शक्ति पर आत्म चिंतन करने व अधिक मजबूत बनाने का प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। 

नीलम जी सेठिया ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए दिशा निर्देश प्रदान किये। मधु जी देरासरिया ने अपने वक्तव्य में कहा यह केसरिया रंग केवल परिधान ही नहीं बल्कि शक्ति और दायित्व  का परिचायक है साथ ही उसकी महत्ता व शौर्य से परिचित कराया। महिला मण्डल कांकरोली ने अपने  एक वर्ष के लेखा जोखा को छोटे से तीन चार मिनिट के वीडियो क्लिप से प्रोजेक्टर के माध्यम से अतिथियों को दिखाया और मण्डल की भावी गतिविधियों से भी अवगत करवाया।

महिला पुलिस अधिकारी संगीता जी का मोमेंटो व पंचरंगी ओपरना ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष प्रकाश  सोनी, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष निखिल कच्छारा व मंत्री दिव्यांश कच्छारा, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के मंत्री आर के जैन, कन्या मण्डल संयोजिका, सह संयोजिका एवं केसरिया साड़ी मे मण्डल की सभी बहनें भी उपस्थित रही । "परचम केसरिया शक्ति का" रंगोली भी कन्या मण्डल व महिला मण्डल की बहनो द्वारा बनाई गई। मंत्री मनीषा कच्छारा व नीता सोनी ने  संयुक्त रूप से संयोजन किया । सरोज चोरडिया ने आभार व्यक्त किया।