दीपशिखा कला संस्थान के समस्त महाविधयालयों एवं यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी में स्वतन्त्रता दिवस का आयोजन

News from - UOT

     जयपुर . दीपशिखा कला संस्थान के समस्त महाविधयालयों एवं यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी  में  सोमवार 15 अगस्त को आजादी के 75 वर्ष पुरे होने की ख़ुशी में धूम धाम से  स्वतन्त्रता दिवस का आयोजन किया गया, जिसमे संस्थान के सभी शीर्ष अधिकारियों, स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने  उत्साहपूर्वक भाग लिया।  

     समारोह की शुरुआत प्रातः 8.30 बजे  झंडारोहण के साथ राष्ट्रगान के साथ हुई, यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ वी एन प्रधान  एवं  समस्त कॉलेज के प्रिंसिपल्स द्वारा झंडारोहण किया गया,इसअवसर पर छात्र  छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गए ।

     संस्थान के चेयरमैन प्रेम सुराना एवं यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रो चांसलर डॉ अंशु सुराना ने स्वंत्रता दिवस की ख़ुशी में सभी को संबोधित करते हुए कहा की देश का विकास तभी संभव है,जब प्रत्येक व्यक्ति ईमानदारी समर्पण एवं कर्तव्य निष्ट होकर अपना कार्य करे एवं देश के विकास  में भागिदार बने । 


     समारोह के अंत में सभी को संस्थान की  तरफ से  स्वंतत्रता दिवस की ख़ुशी में मिठाई वितरित  की गई ।