जयपुर। अपने समय के हिंदी फिल्मों के मशहूर गायक रहे किशोर कुमार का आज जन्मदिवस है. पूरी दुनिया मैं उनके करोड़ों चाहने वाले हैं. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज विभिन्न सांस्कृतिक संस्थाओं के द्वारा उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए उनकी याद मैं कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.
(File photo - leena, kishore kumar & Sumit) |
(Video with thanks from U-Tube)
1970 के दशक मै उन्होंने केवल गायकी की तरफ अपना ध्यान लगाया और एक बेहद ही सफल गायक बने. किशोर दा ने अपनी गायकी से 8 बार फिल्म फेयर अवार्ड जीता. राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन को सुपर स्टार बनाने में किशोर कुमार का बहुत बड़ा योगदान रहा है. इसलिए किशोर कुमार को सुपर स्टार सिंगर भी कहा जाता है. किशोर कुमार अपनी कला के माध्यम से अपने चाहने वालों के दिलों पर हमेशा राज करते रहेंगे।