मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने नैनवां में वृद्धा के पैर काटे जाने की घटना में प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की
बूंदी जिले के नैनवा में किसान महापंचायत के जिला अध्यक्ष एवं पत्रकार तुलसीराम सैनी की मां श्रीमती अच्छबी बाई का एक पैर काटकर टखने से अलग करने की दर्दनाक एवं समाज में डर उत्पन्न करने वाली घटना हैं। उपचार के लिए पीड़िता को नैनवां से कोटा रैफर किया हैं।
उनके पैर को जोड़े जाने के लिए उपचार आवश्यक है वहीं अपराधियों को गिरफ्तार कर पीड़िता, परिजन एवं समाज में राज के प्रति विश्वास हेतु अपरिहार्य है। पीड़िता का उपचार राज्य सरकार को अपने हाथ में लेकर सन्देश देना चाहिए।
किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने मुख्यमंत्री तक यह समाचार पहुंचाकर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की मांग की हैं। पीड़िता को उपचार सहित आर्थिक सहायता का भी सम्बल दिया जाना आवश्यक बताया है। इस घटना से राज्य में स्तब्धता आ गई।