News from - Abhishek Jain Bittu
तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष गर्ग, विधायक कालीचरण सर्राफ, विधायक प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल सहित 8 से अधिक अग्रबन्धु जुटेंगे
जयपुर। अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन महाराज की 5146 वीं जयंती सोमवार को हर्षोल्लास और श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाई जाएगी। भगवान अग्रसेन जयंती के अवसर पर सोमवार को मुख्य आयोजन प्रातः 6 बजे महाराजा अग्रसेन मंच द्वारा टोंक फाटक से बरकत नगर, महेश नगर होते हुए श्री अग्रसेन भवन बैंक कॉलोनी तक भव्य प्रभात फेरी के आयोजन के साथ प्रारम्भ होगा। इस दौरान प्रातः 8 बजे अग्रसेन भवन पर अग्रवाल समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों और समाजबंधुओं की उपस्थिति में समिति अध्यक्ष आर.डी गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।
समिति प्रचार मंत्री अरविंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्रसेन जयंती का मुख्य कार्यक्रम त्रिवेणी नगर स्थित सामुदायिक केंद्र पर आयोजित किया जाएगा। जिसका शुभारंभ प्रातः 10.30 बजे से दीपप्रज्वलन के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर अतिथियों का अभिनंदन, वृद्धजन एवं मेधावी सम्मान सहित समाज के गणमान्य श्रेष्ठिगणों का सम्मान किया जाएगा और अंत मे दोपहर 12.15 बजे से भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा जिसमे आठ हजार से अधिक अग्रवाल समाज के नागरिकगण भाग लेंगे।
सोमवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष गर्ग, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, विद्याधर नगर से विधायक प्रत्याशी रहे सीताराम अग्रवाल, जयपुर अग्रवाल समाज अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश भाड़ेवाला सहित मुरारीलाल अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, जीडी बंसल, आरएस गुप्ता, सुभाष अग्रवाल, सोमप्रकाश गर्ग सहित टोंक रोड अग्रवाल समाज सम्मिलित होगा।
हुआ खेल-कूद और शैक्षणिक प्रतियोगिताओं और महिला सम्मेलन का आयोजन, विजेताओं के दिये पुरुस्कार
महोत्सव मुख्य संयोजक मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जयंती के दूसरे दिन शहीद मेजर योगेश अग्रवाल स्मृति खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समाज के विभिन्न बच्चों ने रस्सी कूद (बालक और बालिका वर्ग), कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए 50 मीटर की दौड़ एवं कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए 100 मीटर की दौड़ के साथ-साथ म्यूजिकल चेयर (बालक और बालिका दोनों वर्गों) का आयोजन प्रातः 8 बजे से किया गया। प्रातः 10 बजे से शैक्षणिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चित्रकला, सुलेख और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
महिला सम्मेलन प्रभारी सोनिया अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 2 बजे से सामुदायिक केंद्र पर महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दौरान रंगोली-मांडना, मेहंदी प्रतियोगिता, परिंडा सजावट, लक्ष्मी पूजन सजावट, हेयर स्टाइल, लाईट मेकअप, फ्लावर मेकिंग, महिला युगल नृत्य एवं म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेविका श्रीमती शकुंतला अग्रवाल, श्रीमती नीना अग्रवाल, समाज समिति अध्यक्ष आर.डी गुप्ता, महामंत्री नीरज अग्रवाल रहे। कार्यक्रम के दौरान पांच सौ से अधिक महिलाओं और युवतियों ने सम्मेलन में भाग लिया।