News from - अरविंद अग्रवाल
1008 दीपों से अग्रबन्धुओ ने की महामंगल आरती
समाजबंधुओं का हुआ सम्मान, विधायक कालीचरण सर्राफ, विधायक प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल, जयपुर अग्रवाल समाज अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश भाड़ेवाला सहित 8 हजार से अधिक बन्धु ने लिया भाग
जयपुर। सोमवार को अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन महाराज की 5146 वीं जयंती को अग्रबन्धुओ ने श्रद्धा-भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर प्रातः 6 बजे से महाराजा अग्रसेन मंच द्वारा टोंक फाटक टेलीफोन कॉलोनी (शिव मंदिर) से भव्य प्रभात फेरी बेंड-बाजों और जयकारों के साथ प्रारम्भ की, यह प्रभात फेरी आदर्श बाजार, बरकत नगर, किसान मार्ग, महेश नगर, पुष्पांजलि कॉलोनी, होते हुए अग्रसेन भवन बैंक कॉलोनी पर जाकर सम्पन्न हुई। इस प्रभात फेरी में समाज के महिलाओं और पुरुषों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
समिति वरिष्ठ उपाध्यक्ष के.के सिंघल ने बताया कि प्रभात फेरी के दौरान जगह-जगह अग्रबन्धुओ ने शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया और श्रद्धालुओं ने भगवान अग्रसेन की आरती की। इस दौरान प्रभात फेरी में शामिल बच्चों, युवकों, युवतियों, महिलाओं, पुरुषों, बड़े-बुजुर्गों ने टोंक रोड़ की सड़कों को भगवान अग्रसेन के जयकारों से गुंजयमान किया। इसके पश्चात यात्रा अग्रसेन भवन पहुंची जहां पर सर्व प्रथम अग्रवाल समाज सेवा समिति अध्यक्ष आर.डी गुप्ता ने ध्वजरोहन किया और उपस्थित सभी अग्रबन्धुओ को जयंती की बधाई दी। इसके पश्चात उपस्थित सभी अग्र श्रद्धालुओ ने भगवान अग्रसेन की 1008 दीपों से महामंगल आरती की।
समिति प्रचार मंत्री अरविंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान अग्रसेन जयंती का मुख्य कार्यक्रम प्रातः 10.30 बजे से त्रिवेणी नगर स्थित सामुदायिक केंद्र पर आयोजित किया गया। जिसकी मंगल शुरुवात भगवान अग्रसेन के सम्मुख दीपप्रज्वलन कर की गई। इस दौरान समाज के सम्मानित अतिथियों और वृद्धजनों का सम्मान का माला व शॉल पहनाकर अभिनंदन और मेधावी छात्र-छात्राओं का मोमेंटो, प्रशस्तिपत्र और सेटेफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
दोपहर 12.15 बजे से भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया. जिसमे टोंक रोड़ अग्रवाल समाज सेवा समिति से जुड़े आठ हजार से अधिक नागरिकों ने भाग लिया। सोमवार को आयोजित हुए भव्य समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, सीताराम अग्रवाल निदेशक रिको, जयपुर अग्रवाल समाज अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश भाड़ेवाला, महामंत्री जगदीश नारायण ताड़ी, अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू,
संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश महामंत्री संजय गोयल, आरएस गुप्ता, सुभाष अग्रवाल, सोमप्रकाश गर्ग सहित महोत्सव मुख्य संयोजक मुकेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता सांस्कृतिक धनश्याम गुप्ता (आर्किटेक), महेश चंद गुप्ता, विनय गुप्ता, नवीन सिंघल, ऋषि गर्ग आदि शामिल हुए जिनका समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान समाज के बाल कलाकारों ने विभिन्न देशभक्ति गानों पर नृत्य प्रस्तुत किये और मुख्य अतिथि कालीचरण सर्राफ, समाजसेवी पवन गोयल आदि सहित सभी अतिथियों ने समाज को संबोधित कर एकजुट होने का संकल्प दिलवाया।