उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता - राहुल वैश्य
फोटो सोर्स: @myogiadityanath
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार किया है इसके तहत 250 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा, 2,270 नेशनल एम्बुलेंस सेवा एवं 812 नई 108 एम्बुलेंस सेवा संचालित की गयी हैं इसके साथ ही राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को कैशलेस चिकित्सा सुविधा भी प्रदान की गई है।
प्रदेश के अंदर 16 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोनावायरस रोकने के लिए टीकाकरण की दोनों डोज दी जा चुकी हैं और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले के माध्यम से 11 करोड से अधिक मरीजों का उपचार किया जा चुका है। प्रदेश सरकार वर्तमान में प्रदेश के छोटे उद्यमियों को भरपूर प्रोत्साहन दे रही है जिसमें 70,000 से अधिक ODOP कारीगरों को प्रशिक्षण एवं टूल किट वितरित की जा चुकी है इसके साथ विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत एक लाख से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवहन बस सेवा का विस्तार किया है। प्रदेश में 150 नई BS-6 बसें बेड़े में शामिल किया गया है और 84 बस स्टेशनों का सौन्दर्यीकरण, 07 बस स्टेशनों का लोकार्पण व 05 बस स्टेशनों का निर्माण प्रगति पर है। प्रदेश में अब वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन से मिलेंगे।
(प.दीनदयाल उपाध्याय जी की पावन जयंती के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न राजकीय क्षेत्रों हेतु ट्रैक्टर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री) |