अमर पार्श्व गायक स्व. मुकेश की पुण्यतिथि पर मुकेश नाईट का आयोजन

 News from - Jitendra Naag 

     अमर पार्श्व गायक स्व. मुकेश की 46वीं पुण्यतिथि पर 17वीं मुकेश नाईट का रविवार 28.8 2022 को आयोजन किया गया.                                                 

     जयपुर।  कायस्थ समाज सेवा संस्थान, जयपुर द्वारा पार्श्वगायक स्व. मुकेश चंद्र माथुर की 46 वीं पुण्यतिथि पर दिनांक 28.08.2022 रविवार को स्वरांजलि के रूप में श्रद्धांजलि कार्यक्रम बिडला ऑडिटोरियम, स्टैच्यू सर्कल, सी स्कीम, जयपुर में ये मौसम रंगीन समां ठहर जरा... आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने मुकेश के मधुर गीत प्रस्तुत किए. 

     बाल कलाकार शुभंकर सक्सेना ने किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार,  आध्यात्म और आविर्भाव जगधारी ने सात अजूबे इस दुनिया में  आठवीं अपनी जोड़ी, आयुष माथुर ने ओह रे ताल मिले नदी के जल में, धीरज श्रीवास्तव ने जो प्यार तूने मुझे दिया था, राजेश माथुर ने तेरे प्यार को इस तरह से भुलाना न दिल चाहता है, दीपक माथुर और डॉ. प्रेरणा भंडारी माथुर ने यह मौसम रंगीन समां ठहर जरा ओ जाने जाँ, अतुल माथुर और सुमन माथुर ने महबूब मेरे, महबूब मेरे, दीपेंद्र माथुर ने मैं पल दो पल का शायर हूं, 
     राकेश माथुर ने चांद को क्या मालूम, सत्य प्रकाश माथुर ने झूमती चली हवा याद आ गया कोई, विमल किशोर माथुर ने जिक्र होता है जब कयामत का, रीता माथुर और मोहित माथुर ने दुनिया वालों से दूर, अम्बे माथुर और पूनम माथुर ने मेरा प्यार भी तू है ये बहार भी तू है, सुरेंद्र दत्त माथुर और रेणु माथुर ने दिल की नजर से, राजीव माथुर और बेला माथुर ने किसी राह में किसी मोड़ पर, समीर भटनागर ने कहीं दूर जब दिन ढल जाए, दीपेंद्र माथुर और भावना माथुर ने धीरे धीरे बोल कोई सुन न ले. 
(जितेन्द्र नाग कार्यक्रम का संचालन करते हुए)
      रितु माथुर और कर्नल डा. विकास माथुर ने कहीं करती होगी वो मेरा इंतज़ार अतिथि गायक कलाकार सीमा मिश्रा ने दीपक माथुर के साथ ओ शमा मुझे फूंक दे मैं ना मैं रहूं, तू ना तू रहे, संजय रायजादा ने जाने कहां गए वो दिन, दीपक माथुर और सीमा मिश्रा ने मुझे कहते हैं कल्लू कव्वाल, संजय रायजादा और सीमा मिश्रा ने मैं ना भुलुंगा मैं न भूलुंगी गीत प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम का संयोजन ऑल इंडिया रेडियो के म्यूजिक कंपोजर दीपक माथुर द्वारा किया गया था और कार्यक्रम को जितेंद्र नाग की सफल मंच संचालन और उद्घोषणा के साथ एक सूत्र में पिरोया गया. 
     उपस्थित दर्शकों ने सब गायकों को प्रेरित करते हुए खूब आनंद  उठाया और पार्श्व गायक स्व. मुकेश चंद माथुर जी के लिए ऐसी मधुर संध्या की सराहना की। कार्यक्रम के अयोजकों को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय प्रताप सिंह खाचरियावास मंत्री खाद्धय विभाग, माननीय धीरज श्रीवास्तव, आयुक्त, राजस्थान फाउंडेशन, कार्यक्रम अध्यक्ष अनूप बरतरिया, अध्यक्ष, कायस्थ जनरल सभा, जयपुर और एम.डी. वर्ल्ड ट्रेड पार्क, जयपुर, विशिष्ट अतिथि अजीत सक्सेना एमडी जेवीवीएनएल जयपुर। 
     हेमंत स्वरूप माथुर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, आशीष कुमार, अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम जयपुर हेरिटेज, अवध बिहारी माथुर, अध्यक्ष श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर समिति, कुलदीप माथुर, अध्यक्ष, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, राजस्थान थे.  संस्थान के अध्यक्ष अनिल माथुर ने बताया कि वर्ष 2006 से लगातार यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. संस्थान के महासचिव एम. बी. माथुर ने बताया कि इस साल यह 17 वां कार्यक्रम आयोजित किया गया. संस्थान के सांस्कृतिक सचिव जितेंद्र नाग ने पधारे हुए अतिथिगणों और गणमान्य बंधुओं का धन्यवाद प्रेषित किया और मंच संचालन भी बखूबी सफ़लतापूर्वक किया।