News from - Arvind Chitransh
खूबसूरती की कोई उम्र नहीं होती है और हर किरदार खूबसूरती को ढूंढ ही लेता है. चाहे मन की हो चाहे दिल की हो, चाहे पुत्र की सलामती के लिए अखंड निर्जला व्रत जितिया के प्रति अपने हृदय में श्रद्धा और सम्मान की हो.
आजमगढ़। ए.आर.इंटरटेनमेंट के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अरविंद चित्रांश ने कहा कि स्नेह, भाव, ,आदर और सम्मान हमारी परंपरा में जिंदा है जो पुत्र की सलामती के लिए मां की निर्जला व्रत जितिया के प्रति अपने ह्रदय से श्रद्धा और सम्मान के साथ भारत की उभरती हुई मॉडल और एक्ट्रेस ने भारतीय परंपरा और मां की स्नेह के प्रति अपने भाव को व्यक्त करते हुए कहा कि मां और बेटियां एक दूसरे के पूरक होती है.
वो भगवान की तरह है. मुझे उनके दिल की खूबसूरती बेहद पसंद हैं. वो बहुत ही सहज, मिलनसार और सुंदर व्यक्तितव वाली महिला होती हैं. कभी कभी मुझे उनकी सुंदरता को देख कर थोड़ी सी जलन होती है.. मैं उनसे पूछती हूँ - मम्मा आप इतनी सुंदर कैसे हो सकती हैं?
मेरे दोस्त कभी कभी बोलते है यह तुम्हारी मां नहीं, बड़ी बहन सी है. तो मुझे बोलना पड़ता है कि यह मेरी मां है. माॅ ही जीवन है. माॅ ही अपने त्याग और तपस्या के बल पर अपने बच्चों के चरित्र का निर्माण करती है क्योंकि माता पिता के आशीर्वाद के बिना कुछ भी संभव नहीं है.