News from - Jitendra Naag
अमर पार्श्व गायक स्व.किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम शनिवार 24/09/2022 को आयोजित किया जायेगा
जयपुर। आराधना म्यूज़िकल ग्रुप के महासचिव जितेन्द्र नाग ने बताया कि आराधना म्यूज़िकल ग्रुप, जयपुर शनिवार 24 सितंबर, 2022 को सायं 6 बजे सांगा मैरिज गार्डन, रावण गेट, कालवाड रोड, झोटवाडा, जयपुर में अमर पार्श्व गायक स्व.किशोर कुमार की याद में एक संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम "ये शाम मस्तानी..." का आयोजन करने जा रही है. जिसमें जयपुर के जाने माने गायक कलाकारों द्वारा किशोर कुमार के सुपर हिट गीतों को अपनी आवाज़ के माध्यम से परफॉर्म किया जायेगा। (स्व.किशोर कुमार)
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य श्री श्री 1008 श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज (हाथोज) होंगे। आराधना म्यूज़िकल ग्रुप, जयपुर के अध्यक्ष अभिषेक माथुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 500+ से ज्यादा संगीत प्रेमियों के आने की अपेक्षा है, जिसके लिए सभी पदाधिकारी अपना श्रम कर रहे हैं।