2 दिन की भारी बारिश के कारण धंसा 11 महीने पुराना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

 उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य) 

     उत्तर प्रदेश में 2 दिन से हो रही भारी बारिश के कारण 11 महीने पुराना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हालियापुर के पास धंस गया। 15 फुट चौड़े और 5 फुट गहरे गड्ढे में फ़ंसकर कार में सवार 4 लोग घायल हो गये हैं जबकि इस गड्ढे के कारण अन्य वाहनों को भी गति में सावधानी का सामना करना पड़ा है। गौरतलब है कि इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण 22 हजार करोड़ की लागत से हुआ था। 

(फोटो : 2 दिन की भारी बारिश के कारण धंसा 11 महीने पुराना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे)

     जैसे ही प्रशासन को बारिश के कारण पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली, वैसे ही यूपीडा ने रात में ही एक तरफ से वाहनों को रोककर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है और शुक्रवार की सुबह तक इस विशालकाय गड्ढे को पूरी तरह से पाट दिया। बारिश के कारण पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के क्षतिग्रस्त हो जाने पर यूपीडा का कहना है कि एक्सप्रेस-वे पर एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का कार्य किया जा रहा है.

     जिसके लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने के लिए ड्रिलिंग की गई थी और इसी ड्रिलिंग के कारण छेद हो गया. जिसमें वर्षा के कारण जलभराव होना शुरू हो गया था और इसी वर्षा के जल भराव के कारण एक्सप्रेस-वे के सड़क के एक हिस्से में बड़े गड्ढे का निर्माण हो गया।

     गौरतलब है कि पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय बारिश अपना कहर ढा रही है, जिस कारण से जहां एक और किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है. वहीं दशहरे पर आयोजित होने वाले जगह-जगह स्थानीय मेले में भी छोटे - छोटे दुकानदारों को कम भीड़ आने के कारण आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। इस बारिश के कारण उत्तर प्रदेश में मौसम भी बदल चुका है और लोगों को आम जन जीवन में अब मौसम में ठंडक का एहसास हो रहा है जिस कारण से कुछ लोगों ने गर्म कपड़े भी पहनना शुरू कर दिए हैं।

     मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की स्थिति 11 अक्टूबर तक बनी रहेगी। शुक्रवार को जारी किए गए मौसम बुलेटिन के मुताबिक 9 अक्टूबर तक लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हल्की - हल्की बारिश हो सकती है जबकि 10 और 11 अक्टूबर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं।