उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश में रविवार को संपन्न हुई 'प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा'
37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों का था नामांकन
उत्तर प्रदेश में रविवार को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 'प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा' दो पारियों में संपन्न की गई. जिसके लिए 37 लाख से अधिक अभ्यार्थी नामांकन था. गौरतलब है कि 'प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा' उत्तर प्रदेश में होने वाली सबसे बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल है। इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश के हर जिले में परीक्षा केंद्र बनाया गया था और प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 106 परीक्षा केंद्रों का निर्माण किया गया था। रविवार को यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई।
(फोटो : उत्तर प्रदेश में 'प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा' को देने के बाद रेलवे स्टेशन पर उमड़ा अभ्यार्थियों का हुजूम) |
परीक्षा देकर परीक्षा केंद्र से बाहर आए अभ्यार्थियों ने बताया कि उपरोक्त परीक्षा में कुल 100 प्रश्न थे। कुछ प्रश्न को हल करने में ज्यादा समय लगा था। उपरोक्त परीक्षा में 4 प्रश्नों के गलत उत्तर पर एक अंक माईनस करने का प्रावधान आयोग के द्वारा किया गया था।
परीक्षा देने के बाद राजधानी लखनऊ में रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा जिससे कुछ देर के लिए अव्यवस्था उत्पन्न हो गयी क्योंकि हर अभ्यार्थी परीक्षा देने के बाद जल्द से जल्द घर लौटना चाहता था और इन दौरान परीक्षार्थियों को ट्रेन के अंदर सीट पाने में भी काफी संघर्ष करना पड़ा।