News from - UOT
यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्नोलॉजी मे अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स आयोजित हुई
जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्नोलॉजी मे आज अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स का आयोजन हुआ. जिसमे शोध के अन्तर अनुशानात्मक महत्व नवाचार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विभिन्न शोध पत्र प्रस्तुत किये गये. जिनका प्रकाशन भी किया जायेगा।
इस कॉन्फ्रेन्स मे अमेरिका, कनाडा, नाईजीरिया, नामिविया, रोमानिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील व यू.ए.ई. से शिक्षाविद् व शोधार्थीयों ने भाग लिया, साथ ही भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के शोधार्थीयों ने भी आनॅलाईन व ऑफलाईन हिस्सा लिया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्नोलॉजी के चेयरमेन प्रेम सुराणा व प्रो.चांसलर डॉ.अंशु सुराणा ने भी कॉन्फ्रेन्स को सम्बोधित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. वी. एन. प्रधान ने सभी प्रतिभागियो का स्वागत किया व विश्वविद्यालय का संक्षेप मे परिचय दिया।