यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी में छात्रों के करियर काउंसलिंग हेतु भव्य सेमिनार

News from - UOT 

दीपशिखा कला संस्थान एवं यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के सयुक्त तत्वावधान से सरकारी सेवाओं के लिए करियर काउंसलिंग हेतु भव्य सेमिनार का आयोजन 

     जयपुर। दीपशिखा कॉलेज मानसरोवर में छात्रों के लिए भविष्य की राह आसान हो सके एवं उन्हें सरकारी क्षेत्र में अधिकाधिक रोजगार के अवसर मिल सकें, इस हेतु दिल्ली की अग्रणी कोचिंग संस्थान केडी कैंपस द्वारा एक भव्य सेमिनार का आयोजन किया गया. 

     जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में केडी कैंपस की निदेशिका नीतू सिंह ने छात्रों का मनोबल बढाने एवं उनके भविष्य को सँवारने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की. उन्होंने बताया कि के डी कैंपस अपने छात्रों को मोबाइल फ्रेंडली एंड्रॉइड ऐप टेस्ट सीरीज की अनूठी सुविध प्रदान करता है ताकि वे जब चाहे अपने कौशल को निखार सके। 
     संस्थान  के चेयरमैन डॉ प्रेम सुराना ने बताया "यदि हमारे छात्रों को सही मार्गदर्शन मिल जाएगा तो वे जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगे। संस्थान के वाईस प्रेसिडेंट डॉ अंशु सुराना ने बताया कि इस सेमिनार से संस्था के छात्र सरकारी क्षेत्र की प्रतियोगी परीक्षाओं की हेतु विशेष जानकारी से लाभान्वित हुए। 
     इस अवसर पर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के कुलपति डॉ वी एन प्रधान एवं उप कुलपति डॉ अंकित गांधी ने भी अपने अनुभवों एवं प्रतियोगी परीक्षा के इस युग में सही मार्ग का चुनाव करने की जरूरत पर बात की। ।कार्यक्रम के अंत में संस्थान की निदेशक डॉ रीता बिष्ट ने के डी कैंपस की निदेशक नीतू सिंह एवं बिजनेस हेड सुबोध को धन्यवाद दिया कि आप का तथा संस्थान का सम्मिलित प्रयास विद्यार्थियों के सपनो को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।