दिवाली मंगल मिलन समारोह का आयोजन

News from - UOT                                          

     जयपुर. दीपशिखा कला संस्थान व यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में मानसरोवर में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ दिवाली मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया गया। 

     समारोह का प्रारम्भ संस्था के चेयरमैन प्रेम सुराणा एवं  वाइस चेयरमैन डॉ अंशु सुराणा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया । उन्होंने कहा की कोरोना काल के उपरांत हम यह कामना करते हैं कि यह पर्व सभी के जीवन में नयी रौशनी ले कर आये। 

     वाइस चेयरमैन डॉ अंशु सुराणा द्वारा सभी शाखाओं के प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष को सम्मानित किया गया। दीपशिखा परिवार के प्रत्येक शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक सदस्यों ने अपना परिचय देते हुए मनोरंजक व रंगारंग कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। 


   संस्था के वाइस चेयरमैन डॉ अंशु सुराना ने सभी को उपहारों के साथ दिवाली की ढेरों शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में दीपशिखा कला संस्थान व यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रत्येक विभाग के विभागाध्यक्ष ने सभी को दीपावली को आनंदपूर्ण बनाने हेतु शुभाशीष दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सहभोज का आनंद लिया।