दीपावली की रोशनी से सजा बाजार

उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य

     दीपावली का त्यौहार शुरु हो चुका है और पहले दिन धनतेरस पर बाजार में काफी ज्यादा रौनक देखने के लिए मिली। इस दौरान प्रदेश के सभी जिले, तहसील और ब्लॉक स्तर पर स्थानीय मार्केट खरीदारों से भरे हुए नजर आये। धनतेरस के दिन जहां लोगों ने बर्तन और स्वर्ण इत्यादि का सामान खरीदा वहीं छोटी दीपावली पर खरीदारों ने अपने घर के सजाने के लिए सजावटी सामान को खरीदा। 

(फोटो : दीपावली की रोशनी से गुलजार स्थानीय मार्केट)
     इस दौरान उत्तर प्रदेश राज्य में पुलिस व्यवस्था भी बड़ी चौकस नजर आयी। जिला स्तर पर खरीदारों की भीड़ को मार्केट में व्यवस्थित करने के लिए रूट प्लान को लागू किया गया है, जिसके अंतर्गत बाजारों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को रोका गया और शहर के बाहरी हिस्सों से भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया। इस दौरान अनेकों स्वयंसेवी संगठनों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। 

     दीपावली पर जहां एक और बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर तमाम घर भी इलेक्ट्रॉनिक लाइटों से सुंदर लग रहे हैं। इस दौरान बाजार में बिकने वाले पारंपरिक खील - खिलौने की बिक्री भी जोरों पर रही और हलवाईओं की दुकानों पर काफी भीड़ नजर आयी। हलवाईओं की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा की टीम से विशेष सतर्कता नजर आ रही है जिस कारण से प्रत्येक हलवाई क्वालिटी पर ध्यान दे रहा है। 

     प्रशासन ने पटाखों की दुकान को शहर से बाहर लगवाया है ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घट सके। इस दौरान शासन - प्रशासन ने लोगों से अपील भी की है कि वह ग्रीन पटाखों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें। दीपावली पर लोगों ने अपने घरों के साफ - सफाई का विशेष ध्यान रखा है। काफी घर रंगाई - पुताई के बाद नए नजर आ रहे हैं और काफी लोगों ने इस घड़ी को शुभ मानते हुए नए वाहनों को भी खरीदा है।