स्नातक छात्रों को सर्टिफिकेट कोर्स कराएगी उत्तर प्रदेश सरकार

 उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य) 

(फोटो सोर्स - @UPGovt)

     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कार्यशील उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के स्नातक छात्रों को रोजगारपरक सर्टिफिकेट कोर्स कराने जा रही है। यह सर्टिफिकेट कोर्स राज्य सरकार आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के साथ मिलकर शुरू कराने जा रही है। यह सर्टिफिकेट कोर्स प्रदेश के 20 विश्वविद्यालयों और उससे संबंधित महाविद्यालयों में स्नातक छात्रों के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगा।

     सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश पाने की प्रक्रिया इस प्रकार रहेगी जिसमें स्नातक अभ्यार्थियों को कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके बाद प्रदेश सरकार ऑनलाइन माध्यम से छात्रों को स्टडी मेटेरियल उपलब्ध कराएगी।

     उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए 'एकलव्य क्रीड़ा कोष' स्थापित किया गया है। इस कोष के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले 35 खिलाड़ियों को 31लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करा दी गई है। एकलव्य क्रीडा कोष के अंतर्गत खेल संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाड़ियों को अपने खेल बधाई से संबंधित आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए Rs.500000 तक के अनुदान दिए जाने की व्यवस्था की गई है। 

(चिंतन शिविर में गृह मंत्री अमित शाह को मोर की कलाकृति भेंट करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ)
     हरियाणा में आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर आयोजित चिंतन शिविर में केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनारस के गुलाबी मीनाकारी से निर्मित मोर की कलाकृति भेंट की इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 'बड़े संकल्प लेने, विरासत पर गर्व, गुलामी की सोच से मुक्ति, एकता-एकजुटता व नागरिक कर्तव्य' के पंच प्रण दिए हैं। राष्ट्र निर्माण के मंत्र, इन पंच प्रणों की सिद्धि हेतु सभी को एकजुट होकर समर्पित सेवाभाव के साथ कार्य करना होगा। मिलकर 'नया भारत' बनाना होगा।