जयपुर में हर्षोउल्लाष के साथ हुआ रावण का दहन

कॉलोनी - कॉलोनी, गली - मोहल्ले में बच्चों ने बनाये रावण के पुतले 

     जयपुर। शहर में दो साल बाद मनाए गए दशहरा उत्सव में लोगों के मन में अत्याधिक प्रसन्नता और उत्साह देखने को मिला. कोरोना काल के बाद मने इस त्यौहार में शहर वासियों के मन में भरपूर आनंद देखने को मिला. शहर के विभिन्न स्थानों पर रावण के पुतले विभिन्न साइजों में देखने को मिले. सरकारी स्तर पर आयोजित मेले में 120 फुट तक के रावण के पुतले बनाये गए. जिन्हे देखने के लिये जन-मानस खुश दिखाई दिए. 

     एक तरफ जहाँ रावण के पुतले की हाइट चर्चा का विषय रही तो दूसरी तरफ शहर की लगभग हर कॉलोनी - कॉलोनी में बच्चों द्वारा रावण के पुतले बनाये गए. बच्चों का आनंद भी देखने लायक ही था. शाम के ढलते ढलते पहले ही अँधेरे में बच्चों ने अपने रावण के पुतले को अग्नि के समर्पित करते चले गए और जय श्री राम के उद्घोष करते चले गए.