दीपशिखा ग्रुप ऑफ़ कॉलेज मानसरोवर में हुआ मेहंदी एवं ओरिगामी प्रतियोगिता का आयोजन

News from - UOT

     जयपुर. दीपशिखा ग्रुप ऑफ़  कॉलेज मानसरोवर में छात्रों हेतु मेहंदी एवं ओरिगामी प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। .इस आयोजन का मुख्य उद्द्येश्य छात्रों में पढ़ाई के साथ साथ उनकी रचनात्मकता को  प्रोत्साहन देना है. जिस से छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके। 

     सभी छात्रों ने एवं फैकल्टी  मेम्बर्स ने भी इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं छात्रों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में  छात्र छात्राओं ने  पेपर द्वारा विभिन्न कलाकृतियाँ बनाकर एवं मेहंदी के सुंदर डिजाईन बनाकर अपनी रचनात्मकता का  प्रदर्शन किया. अंत में विजेताओं को महाविद्यालय की डायरेक्टर डॉ रीता बिष्ट  एवं प्रिंसिपल डॉ रीनू लुल्ला द्वारा  पुरस्कार दिया गया। 
     संस्था के चेयरमैन श्री प्रेम सुराणा एवं संस्था के वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराणा ने बताया की संस्था द्वारा समय समय पेइस प्रकार के आयोजनों से छात्रों का सर्वांगीण विकास  होता है, जो उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण में सहायक होता है।