News from - राजेश निगम (प्रदेशाध्यक्ष मध्य प्रदेश, भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद)
इंदौर. लसूडिया क्षेत्र की नयी एसीपी श्रीमती सोनाक्षी सक्सेना ने दिनाँक 16 नवंबर 2022 को लसूडिया क्षेत्र के स्ट्रेंजा लिविंग हॉस्टल - लूसर्ने हाउस पर सभी पेइंग गेस्ट के साथ मीटिंग की एवं उन्हें नशे छोड़ने से संबंधित पूर्ण जानकारी दी.
उन्होंने साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड साइबर क्राइम के बारे में समझाया ताकि भविष्य में बच्चे ईन फ्रॉड मे ना पड़े. इस कार्यक्रम मे लसूडिया पुलिस के टी.आई.संतोष दूधी, आर.एस.दंडोतिया (ASI), धर्मेंद्र बघेल, भीम ठाकुर, गीतम पाल एवं अन्य लोग शामिल थे. स्टेजा लिविंग कंपनी की तरफ से रत्नेश भार्गव, रोहित निगम, आशीष पंत एवं उनकी टीम के सदस्य उपस्थित रहे.