News from - अभिषेक जैन बिट्टू 

अभिभावकों की समस्याओं को लेकर संयुक्त अभिभावक संघ का " जागरूकता अभियान " 1 दिसंबर से

     जयपुर। सम्पूर्ण शिक्षा ने सुधार, निजी और सरकारी स्कूलों को लेकर अभिभावकों की समस्याओं को लेकर संघर्षरत अभिभावकों का समूह "संयुक्त अभिभावक संघ" आगामी 1 दिसम्बर से प्रदेशभर में अभिभावकों को आ रही समस्याओं को लेकर "जागरूकता अभियान" शुरू करने जा रहा है। इस अभियान से अभिभावकों को जोड़ने के लिए संघ के पदाधिकारी हर स्तर पर अभिभावकों से संपर्क साधकर शिक्षा और फीस को लेकर बने कानूनों और अधिकारों की जानकारी देकर अभिभावकों को जागरूक करेंगे। 

     प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा और फीस को लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने विभिन्न कानून बनाये हुए है इसके अतिरिक्त सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से भी शिक्षा और फीस को लेकर विभिन्न आदेश आये हुए है किंतु इन विषयों पर अभिभावकों में बिल्कुल भी जागरूकता नही है। इन विषयों पर अभिभावकों को जागरूक करने को लेकर 1 दिसम्बर से अभिभावकों से हर स्तर (मीडिया, सोश्यल मीडिया, डोर टू डोर, मोहल्ला सभा, स्कूल सभा आदि) पर सम्पर्क साधा जाएगा और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

     प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने जानकारी देते हुए बताया कि " जागरूकता अभियान" से अभिभावकों को जोड़ने के लिए संयुक्त अभिभावक संघ 9772377755 हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर रहा है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से प्रत्येक अभिभावक अपनी समस्याएं, शिकायतें, सुझाव आदि सहित अभियान से जुड़कर अपने मोहल्ले, ग्राम, शहर में इस अभियान को फैलाकर अभिभावकों को जागरूक कर सकते है और बच्चों का भविष्य बनाने सहित अभिभावकों की मदद कर सकते।