सोचने का सही तरीका सिखा रही हैं थॉट्स लैब

पीस पैलेस को समाज के लिए राजयपाल ने समर्पित किया 

     जयपुर।  हमारे समाज में शांति, सभ्यता, सद्भावना, प्रेम, पवित्रता की स्थापना में पीस पैलेस बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।  पीस पैलेस से सामान्य जन को भी जीवन और विचार बदलने की आध्यात्मिक शिक्षा दी जाएगी। राजस्थान के राजयपाल कलराज मिश्र ने ब्रह्माकुमारीज के मुरलीपुरा में स्थित ओम शांति (पीस पैलेस) मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन करते हुए कही.

     राजयपाल ने कहा कि यहाँ आकर पहली बार थॉट्स लैब के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. ब्रहमाकुमारीज के कार्यकारी सचिव एवं शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष राजयोगी ब्रह्माकुमार मृत्युंजय, माउंट आबू से आई वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं शिक्षा विभाग की उपाध्यक्ष राजयोगिनी बीके शीलू दीदी, पीस पैलेस भवन की स्थापना में बहुत ही मत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व्यापार एवं उद्योग प्रभाग के उपाध्यक्ष एम एल शर्मा ने विचार व्यक्त किए।  

     डॉ. प्रो. मुकेश भाई ने कहा हमने अपने बच्चों को सब कुछ सिखाया है परन्तु यह नहीं सिखा सके कि सोचना कैसे है ? अपने नकारात्मक विचारों को सकारात्मक विचारों में और हीन, कमजोर विचारों को उत्साह में बदलना चाहिए।  पिछले सात साल से थॉट्स लेबोरटरी चल रही है. इसमें अब तक दस हज़ार विद्यार्थी जुड़े हुए हैं। 
     जो बच्चे पहले हीन भावना, नशे से जुड़े थे, आज वह उत्साह के साथ बदलाव की नई कहनी लिख रहे हैं।  थॉट्स लैब में विद्यार्थियों को सोचने, समझने का तरीका सिखाया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग की राष्ट्रीय संयोजिका सुमन ने किया।    

Note - Thanks India News (Rajasthan) for Video clip.