पीस पैलेस को समाज के लिए राजयपाल ने समर्पित किया
जयपुर। हमारे समाज में शांति, सभ्यता, सद्भावना, प्रेम, पवित्रता की स्थापना में पीस पैलेस बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पीस पैलेस से सामान्य जन को भी जीवन और विचार बदलने की आध्यात्मिक शिक्षा दी जाएगी। राजस्थान के राजयपाल कलराज मिश्र ने ब्रह्माकुमारीज के मुरलीपुरा में स्थित ओम शांति (पीस पैलेस) मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन करते हुए कही.
Note - Thanks India News (Rajasthan) for Video clip.