News from - UOT
जयपुर। रीजनल कॉलेज फॉर एजूकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सीतापुरा, जयपुर में कैंपस स्थित ऑडिटोरियम में बी.टेक. के जूनियर तथा सीनियर छात्र जमकर थिरके। मौका था फ्रेशर्स डे "हीट 2022" ।
कार्यक्रम में डांस, सिंगिंग, मिमिक्री, नाटक जैसे कई इवेंट्स में छात्रों ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन ई. सोनू सिंघल ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम में मि. फ्रेशर तथा मिस फ्रेशर भी चुने गए।
नवागंतुक छात्रों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। संस्था के वाइस चेयरमैन डॉ.अंशु सुराणा कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा छात्रों को आशीर्वचन कहे। संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा ने नव आगंतुक छात्रों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में मैनेजमेंट विभाग के डायरेक्टर रुस्तम बोहरा एवं एम सी ए के विभागाध्यक्ष नीलेश शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी अभियांत्रिक विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ. केदार नारायण बैरवा, ई. सुनील महापात्र, ई. मधुमेय सेन तथा ई. महेंद्र सैनी उपस्थित थे।