News from - जीतेन्द्र नाग
शिविर के पोस्टर का विमोचन किया
जयपुर. स्व. सुश्री शिखा माथुर पुत्री राजेश माथुर हेलक्या की पुण्य तिथि पर अन्य सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में, 14वाँ विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर दिनांक 22/01/2023 रविवार को आयोजित किया जा रहा है। इसका आयोजन कायस्थों की बगीची, कल्याण जी का रास्ता, इन्दिरा बाजार, जयपुर में होगा। आयोजन का समय प्रातः 10.00 से दोपहर 2.00 बजे तक रहेगा।
(शिविर के पोस्टर के विमोचन के समय पदाधिकारीगण ) |
(पोस्टर) |