News from - जितेंद्र नाग
नलिनी फाउन्डेशन - "एक पहल शिक्षा एवं स्वास्थ्य की ओर" का बालिका एवं शिक्षा के क्षेत्र में विधिवत शुभारम्भ
जयपुर. जयपुर के झालाना डूंगरी की सेवा बस्ती की बालिका स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत नलिनी फाउन्डेशन का आज विधिवत शुभारम्भ, समाज के भामाशाह एवं गणमान्य व्यक्तियों के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। नलिनी फाउन्डेशन के अध्यक्ष एवं संस्थापक राधेगोविन्द माथुर (बरवाडा वाले), वर्तमान में भी नलिनी फाउन्डेशन के माध्यम से जयपुर एवं बरवाडा में समाज सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं । आज इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्था को संवैधानिक स्वरूप दिया गया है।
संस्था की सचिव निकिता शर्मा ने संस्था के मुख्य उद्देश्यों जैसे महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक, औध्योगिक, कुटीर उद्योग आदि में बढ़ावा एवं सहायता प्रदान करना, सिलाई, बनाई की शिक्षा, डिटर्जेंट पाउडर व साबुन बनाना की तकनीक, कंप्यूटर की जानकारी, ब्यूटी पार्लर की शिक्षा प्रदान कर स्वावलंबी बनाना। साथ ही साथ बालिकाओं और महिलाओं के महावरी के दिनों में हाइजिन, साफ सफाई व सेनेटरी पैड के इस्तेमाल की जानकारी देना आदि आदि के बारे में और काम करने के लिए बताया।
संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष राधे गोविंद माथुर ने बताया की संस्था अभी झालाना व जवाहर नगर कच्ची बस्ती , जयपुर में गरीब बच्चों की शिक्षा व रोजगार के लिए तथा मूल गांव चौथ का बरवाड़ा में गौशाला, पशु चारा व पानी के प्रबंध में कार्यरत है. संस्था के तत्पर एवं सजग कार्य से बरवाड़ा गाँव में लम्पी रोग से एक भी गौ माता का निधन नहीं हुआ है। संस्था बरवाड़ा गाँव में कायस्थ समाज हेतु एक कायस्थ धर्मशाला का निर्माण भी करवा रही है।
नलिनी फाउंडेशन समाज़ के उत्थान हेतु सभी कार्यों के लिए सदैव तत्पर है।