आयुष नर्सेज की पैदल यात्रा अजमेर से रवाना

 News from - Ratan Kumar

आयुष नर्सेज की पैदल यात्रा अजमेर से रवाना होकर चौथे दिन दूदू पहुँची

     जयपुर . यात्रा के विषय में जानकारी देते हुए संगठन के संयोजक धर्मेन्द्र फोगाट ने बताया कि आयुष नर्सेज की वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू, पदनाम परिवर्तन आदि 09 सूत्रीय माँग पर कार्यवाही नहीं होने से क्षुब्ध आयुष नर्सेज द्वारा राजस्थान आयुष नर्सेज द्वारा राजस्थान आयुष नर्सेज संयुक्त संघ के बैनर तले 19 दिसम्बर को आयुर्वेद निदेशालय का घेराव करने के पश्चात सैंकडों की संख्या में पैदल रवाना होकर अजमेर कलेक्ट्रेट पहुँचे तथा वहाँ जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। 

   जहाँ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के चौथे दिन दूदू में प्रवेश करते ही स्थानीय आयुष नर्सेज ने पैदल यात्रियों को फूल मालाओं से लाद दिया और जोरदार पुष्प वर्षा से स्वागत किया। 
यात्रा आज अपने चौथे दिन सावरदा में रात्रि ठहराव करेगी तथा 07 दिन तक कडकडाती ठंड में विभिन्न पडावों को पार करते हुए 26 दिसम्बर को जयपुर स्थित शहीद स्मारक पहुँच कर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी पीडा रखेंगे। अगर इस पर भी समाधान नही होगा तो वहीं पर महापडाव डाल कर आमरण अनशन किया जावेगा।