News from - Arvind Chitransh
तुलसी पूजन दिवस एवं महामना मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती पर आधी रात में चित्रांश महासभा ने घूम घूम कर जरूरतमंदों को बांटा कंबल
आजमगढ़। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठंड में कंबल बांटने की शुरुआत चित्रांश महासभा ने आजमगढ़ में रेलवे स्टेशन से लेकर हरबंशपुर तिराहा, बवाली मोड़, बस स्टेशन और कलेक्ट्री चौराहा तक आधी रात में घूम घूम कर जरूरतमंदों को तुलसी पूजन दिवस एवं भारत रत्न, महामना मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती पर अखिल भारतीय चित्रांश महासभा आजमगढ़ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सामूहिक रूप से आधीरात में घूम घूम कर कंबल बांटने की शुरुआत कर दी।
कंबल बांटने की शुरुआत आधी रात में जरूरतमंदों को बांटते हुए अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के अध्यक्ष सुभाषचंद्र श्रीवास्तव, महामंत्री जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष नागेंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्य जितेंद्र श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, उज्जवल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रायअनूप श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रधानाचार्य नरेंद्र लाल श्रीवास्तव,संयोजक अरविंद चित्रांश आदि द्वारा सामूहिक रूप से कहा गया कि जाड़े की ठंडक में कंबल बांटने की प्रक्रिया चित्रांश महासभा द्वारा अनवरत चलती रहेगी।