News from - UOT
यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में मोटिवेशनल कार्यक्रम "कर लो सफलता मुठ्ठी में" संपन्न हुआ
जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में आज दिनांक 9-12-2022 को एक मोटिवेशनल कार्यक्रम संपन्न हुआ. जिसमें विश्वविख्यात मोटिवेशन गुरु अनिल शर्मा द्वारा छात्रों को मोटिवेशन व्याख्यान दिया गया। जिसमें रोजगार पाने के लिए किस प्रकार से स्वयं को तैयार करना चाहिए और प्राप्त करने के लिए आवश्यक गुर सिखाए।
छात्रों ने अनेक प्रकार के प्रश्न पूछ कर अपनी भ्रान्तियाँ दूर की। प्रोक्टर एंड गैम्बल कम्पनी से पधारे नरेन्द्र शर्मा ने 70 विद्यार्थियों का रोजगार हेतु रजिस्ट्रेशन किया। इस अवसर पर कुलपति डॉ. वी. एन. प्रधान ने छात्रों को बताया कि वक्त के साथ, वक्त की कद्र करते हुए, वक्त का सभी प्रकार से सदुपयोग करो। उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में क्या करना है? यह रामायण सिखाती है। जीवन में क्या नहीं करना है यह महाभारत से सीखे और जीवन कैसे जीना है गीता से सीखे। इस अवसर पर चांसलर प्रेम सुराणा ने छात्रों का सफल होने का आशीर्वाद दिया व वॉइस चेयरपर्सन डॉ. अंशु सुराणा ने छात्रों को बहुआयामी विकास की राह दिखाई। प्रो.वी.सी. डॉ अंकित गांधी, रजिस्ट्रार डॉ.अनूप शर्मा, कंट्रोलर ऑफ़ एग्जामिनेशन कमल किशोर जांगिड एवं सभी विभागों के डीन इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। .