शौर्य दिवस गीता जयंती के उपलक्ष में मनाया गया

 News from - Pappu Lal Keer 

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वाधान में शौर्य दिवस गीता जयंती के उपलक्ष में मनाया गया

     लावा सरदारगढ़ " विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा पुराना बस स्टैंड, लावा सरदारगढ़ पर शाम को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वाधान में शोर्य दिवस गीता जयंती के उपलक्ष में भारत माता का नक्शा रंगोली  बनाकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के बैनर तले मनाया गया. 

     विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री राकेश हिगड़ ने सभी समाज बंधुओं को यह जानकारी देते हुए बताया गीता जयंती के दिन 6 दिसंबर 1992 को भगवान श्री राम जी की जन्म स्थली से गुलामी के कलंक बाबरी ढांचे को हिंदुओं ने अपने शोर्य के द्वारा हटा दिया. उसी प्रकार वर्तमान समय में आने वाली चुनौतियों को जिस प्रकार भगवान श्री कृष्ण ने गीता संदेश में बताया कि लड़ाई तुम्हारे को हर हाल में लड़नी है. इस लड़ाई को जीतने में हिंदुओं को अपना शौर्य हर हाल में प्रकट करना होगा.

      जिससे आतंकवाद, लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्मांतरण एवं गौ माता की रक्षा की जा सके. साथ ही राष्ट्र व धर्म रक्षा हेतु विश्व हिंदू परिषद से जुड़ने का आग्रह किया और सर्व समाज को एकजुटता एक संगठन में रहकर हमारे हिंदू धर्म, हिंदुत्व की रक्षा करने के लिए आगे आए.  कार्यक्रम में आमेट जिला अध्यक्ष हीरालाल खटीक, बजरंग दल जिला संयोजक पीरुलाल वैष्णव, जिला सत्संग प्रमुख नरेंद्र सेन, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल प्रखंड गौ रक्षा संयोजक प्रेम लाल कीर,


     सरदारगढ़ प्रखंड अध्यक्ष मक्खन सिंह राजपूत, प्रखंड उपाध्यक्ष मांगीलाल खटीक, नगर अध्यक्ष मुकेश सोनी, नगर उपाध्यक्ष मदनलाल गवारिया, नगर मंत्री देवकिशन मेवाड़ा, सह मंत्री पीरुलाल सेन, नगर समरसता प्रमुख सुरेश लखारा, राजेश कुमावत, बजरंग दल नगर संयोजक ललित सोनी, मुकेश रेगर, देवीलाल गाडोलिया, मनीष सेन, नारू लाल गवारिया, अंबालाल जीनगर, आशीष सेन, श्रीनिवास आचार्य, इंद्रमल सेन, अक्षय कुमार खटीक, कैलाश  वैष्णव, गोटू सेन, कुलदीप खटीक आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे!