नगर क्षेत्र की बागडोर किसके हाथों दिया जाए - डॉ. निरंकार प्रसाद (संरक्षक)
आजमगढ़। प्रांतीय अध्यक्ष भाजपा के साकेत सिंह 'सोनू' के साथ नगर के प्रबुद्ध विद्वान, साहित्यकार, समाजसेवियों के साथ अखिल भारतीय चित्रांश महासभा आजमगढ़ के प्रमुख पदाधिकारियों, संरक्षक पूर्व प्राचार्य डॉ निरंकार प्रसाद श्रीवास्तव, अध्यक्ष सुभाष चंद श्रीवास्तव, महामंत्री जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव, आर्थिक प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक, प्रमुख समाजसेवी प्रवीण कुमार सिंह एवं संयोजक/ संचालक अरविंद चित्रांश के साथ अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम भारत के प्रधान कार्यालय कोलघाट पर सामूहिक निर्णायक बैठक में यह परिचर्चा किया गया कि नगर क्षेत्र की बागडोर किसके हाथों में दिया जाए।
बैठक में चित्रांश महासभा के उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, बड़े भाई चंद्रिका प्रसाद सिंह 'मुन्ना बाबू' के साथ चित्रांश महासभा के कोषाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, सचिव डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फिजियोथेरेपिस्ट, प्राध्यापक अशोक कुमार श्रीवास्तव, रिटायर्ड बैंक मैनेजर मधुकर श्रीवास्तव, राकेश वर्मा न्याय विभाग, प्रांजल पांडेय, डॉक्टर सर्किल एप के संस्थापक अभिषेक श्रीवास्तव एवं अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम भारत की महिला प्रभारी सारिका श्रीवास्तव, माही चित्रांश, अंशिका चित्रांश, माता ब्रम्हाकुमारी कैलाशपति देवी, कृष्ण मुरारी चौहान के साथ सामूहिक रूप से बड़ौदा यूपी बैंक प्रबंधन द्वारा महिला उत्पीड़न की शिकायत समिति में आजमगढ़ क्षेत्र से विशेष स्थान मिलने पर,सेवा भारती की अध्यक्षा,प्रमुख समाजसेवी बिन्नी श्रीवास्तव को अखिल भारतीय चित्रांश महासभा आजमगढ़ एवं प्रांतीय अध्यक्ष भाजपा के साकेत सिंह 'सोनू' द्वारा सम्मानित करते हुए कहा गया कि हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि हम आज नगर के सम्मानित और विद्वान कायस्थों के बीच में बैठे हुए हैं. हमारे लिए जो भी सेवा होगा हम करने के लिए तैयार हैं. यह कहते हुए अपील किया कि आप लोग बुद्धिजीवी वर्ग से हैं, जिस धारा को जिधर चाहते हैं उधर ही मोड़ देते हैं.
क्योंकि हमारी भाजपा डबल इंजन की सरकार है, तो आप से हमारी अपील है कि नगर क्षेत्र का ध्यान दे दीजिए ताकि ट्रिपल इंजन की हमारी सरकार हो जाए. जिससे शहर का सर्वांगीण विकास होता रहे। अंत में अरविंद चित्रांश ने अपने द्वारा लिखित और निर्देशित पूर्वांचल का प्रसिद्ध लोक नाट्य "बिटिया की विदाई" भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष को भेंट किए।