बगरू पहुँची आयुष नर्सेज़ अधिकार पद यात्रा

 News from - Ratan Kumar

     स्थानीय आयुष नर्सेज़ और व्यापार मण्डल द्वारा किया गया भव्य स्वागत

  जयपुर . आज दिनांक 24 दिसम्बर को राजस्थान आयुष नर्सेज़ संयुक्त संघ के तत्वावधान में नर्सेज़ के लम्बित 9 सूत्रीय माँग पत्र पर कार्यवाही नहीं होने के चलते क्षुब्ध आयुष नर्सेज़ की दिनांक 19 दिसम्बर को अजमेर स्थित आयुर्वेद निदेशालय से प्रारम्भ हुई आयुष नर्सेज़ अधिकार पद यात्रा आज अपने छठे दिन बगरू पहुँचने पर स्थानीय आयुष नर्सेज़ और व्यापार मण्डल के सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने पदयात्रियों पर पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। 

  इस अवसर पर माँगों के विषय में जानकारी देते हुए प्रदेश संयोजक धर्मेन्द्र फोगाट ने बताया की 1998 से 2013 तक बराबर वेतन भत्ते प्राप्त करते आ रहे ऐलोपैथी और आयुष नर्सेज़ के मध्य अचानक 600 रुपए का अंतर मूल ग्रेड पे में पैदा कर दिया , इस वेतन विसंगति तथा कैडर रिव्यू , पदनाम परिवर्तन जैसी अन्य माँगों को लेकर आयुष नर्सेज़ की अजमेर से प्रारम्भ हुई ये पद यात्रा 26 दिसम्बर को जयपुर के शहीद स्मारक पर पहुँचेगी । वहाँ पर राजस्थान के तमाम 5000 आयुष नर्सेज़ इकट्ठे होंगे तथा मुख्यमंत्री जी से मुलाक़ात कर अपना पक्ष रखेंगे। 
माँगों पर कार्यवाही नहीं होने पर वहीं महापड़ाव डाल कर आमरण अनशन पर बैठ जाएँगे।  यात्रा में गिरिराज शर्मा ,उदय सिंह राघव , भरतसिंह बाँगड़, धर्मेन्द्र शर्मा , मोहन यदुवंशी आदि भी साथ रहे।