उत्तर प्रदेश राज्य संवादाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 3 औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की जाएगी। इन्वेस्टर्स समिट के दौरान लखनऊ में निवेश करने वाले उद्यमियों के लिए एलडीए व जिला प्रशासन ने इन तीन औद्योगिक क्षेत्रों के लिए 1100 एकड़ भूमि को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आस-पास चिन्हित किया गया है। इससे करीब 2 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के राष्ट्रीय सचिव अवधेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि निर्धारित क्षेत्र में उद्यमियों को खुद ही जमीन खरीदनी होगी लेकिन अन्य सुविधा प्रदान करने का कार्य राज्य सरकार का होगा।
इसके साथ ही प्रशासन किसानों से भूमि अधिग्रहण कर जमीन को विकसित करके उद्यमियों को सीधे बेचेगा। प्रॉविंशियल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन लखनऊ इकाई के अध्यक्ष दिनेश गोस्वामी ने राज्य सरकार से अपील की है कि औद्योगिक बिजली को उद्यमियों के लिए सस्ता करें। यूपी में औद्योगिक बिजली औसतन 9.50 रुपये प्रति यूनिट है। छत्तीसगढ़ में यह 7.50 रुपये प्रति यूनिट है।
(फोटो: जनपद आगरा, वाराणसी, लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर में होने वाले G20 वॉकाथन को आज लखनऊ में फ्लैग ऑफ किया।(@upgovt)) |
उत्तर प्रदेश में यह शहर इस प्रकार हैंः लखनऊ, आगरा, बनारस और गौतम बुद्ध नगर और इन्हीं शहरों में 'रन फॉर जी-20 वॉकाथन' का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश को जी-20 सम्मेलन के अतिथियों का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और इस आयोजन से प्रदेश की छवि पूरे विश्व में चमकेगी।