नलिनी फाउंडेशन के द्वारा महिला सशक्तिकरण के आधार पर महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं के लिए व्यवसायिक निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम

News from - Jitendra Naag 

     जयपुर. नलिनी फाउंडेशन के द्वारा महिला सशक्तिकरण के आधार पर महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं के लिए व्यवसायिक निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर कोर्सेज का आज गुरुवार 12/01/2023 को संस्था के आंचलिक कार्यालय, झालाना डूंगरी जयपुर पर विधिवत रूप से शुरू किया गया. 

     साथ ही स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष पर सभी ने मिलकर विश्व युवा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस उपलक्ष में संस्था सचिव श्रीमती निकिता शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के बारे में बताते हुए युवाओ को आने वाले नवनिर्मित भारत का भविष्य बताया। कार्यक्रम में पधारे झालाना पार्षद, लक्ष्मण सिंह नूनिवाल, शिव कुमार अग्रवाल, मनोज माथुर ने भी विवेकानंद जी के बारे में अमूल्य कथनों पर प्रकाश डाला.

     आज के कार्यक्रम में नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु दिए गए सहयोग राशि एवं ब्यूटी पार्लर व सिलाई कोर्स के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान करने वाले भामाशाह एवं अतिथियों को संस्था के अध्यक्ष आर जी माथुर द्वारा सभी को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मानित किया गया, जिसमें  श्रीमती कविता एवं हेमंत चंद्रावत, (व्यवसायी रियल एस्टेट), अरुण सक्सेना (अध्यक्ष, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, जयपुर), रवि माथुर (महासचिव, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जयपुर),

     संजय माथुर (महाप्रबंधक राजस्थान पर्यटन विभाग), युगल किशोर माथुर (महासचिव कायस्थ महासभा, प्रताप नगर), अशोक माथुर, अरविंद सक्सैना (सचिव कायस्थ इंटीग्रटेड फोरम), पीयूष सक्सेना, (कायस्थ इंटीग्रटेड फोरम), मनोज माथुर,  (चित्रगुप्त सेना), शिव कुमार अग्रवाल, (ज्योतिषाचार्य), ललित सक्सेना, (उपसचिव शिव सेना), महेंद्र माथुर, (अध्यक्ष राष्ट्रीय कायस्थ परिषद), मेहुल माथुर, (वरिष्ठ पत्रकार), प्रभात माथुर, राकेश श्रीवास्तव, (चित्रांश आर्ट्स) आदि गणमान्य एवं भामाशाह कार्यक्रम में उपस्थित रहे. 
     कार्यक्रम में नलिनी फाउंडेशन के कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र नाग ने कार्यक्रम का सफ़ल संचालन किया. संस्था के अशोक कुमार ने आपके द्वारा भविष्य में इसी तरह अमूल्य सहयोग प्राप्त होता रहे की अपेक्षा के साथ सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया.