News from - Arvind Chitransh
आजमगढ़। पूर्वांचल के साहित्यिक और सांस्कृतिक धरती आजमगढ़ के निवासी उत्तराखंड सरकार में डिप्टी डायरेक्टर पद पर आसीन है, आपको बताते चलें के सूचना विभाग में फिल्म निर्माण के सिलसिले में बॉलीवुड स्टार गोविंदा और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी एवम फिल्म बोर्ड के नोडल अधिकारी नितिन उपाध्याय द्वारा वार्तालाप में यह महत्वपूर्ण चर्चा रही कि उत्तराखंड में फिल्म निर्माण की संभावनाएं बहुत जबरदस्त है।
(गोविंदा के साथ मनोज श्रीवास्तव) |
आपकी चार प्रकाशित पुस्तकें- मेडिटेशन के नवीन आयाम, आत्मदीप बने, निर्णय लेने की शक्ति और रोल मॉडल आदि पुस्तके हैं. बताते चलें कि अरविंद चित्रांश द्वारा लिखित और संपादित "भोजपुरी फिल्मों और लोक संगीत से भोजपुरी वासियों का सरोकार" नामक पुस्तक में मनोज श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण लेख "मैं कौन हूं" जिसके तीन ही शब्दों में संपूर्ण विश्व का संपूर्ण ज्ञान समाया हुआ है!