News from - UOT
जयपुर. रीजनल कॉलेज फॉर एजूकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सीतापुरा, जयपुर की ओर से दिनांक 22-23 जनवरी 2023 को सभी बी टेक छात्रों के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट सिपेट, जयपुर में दो दिवसीय "ऑटो कैड सॉफ्टवेयर" पर वर्कशॉप रखी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से हुआ।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष अजमीरा बालू ने "ऑटोकैड सॉफ्टवेयर " के एप्लिकेशन से छात्रों को रूबरू कराया।ट्रेनर प्रिया कंवर राठौड़ व टेक्नीशियन राहुल मार्क ने छात्रों को ऑटो केड सॉफ्टवेयर पर स्ट्रक्चर व मशीन की प्लानिंग व डिजाइनिंग सिखाई। सस्थान के वाइज चेयरमैन डॉ अंशु सुराना ने बताया की इस वर्कशॉप द्वारा छात्रों के तकनिकी ज्ञान में बढ़ोतरी हुई।
संस्था की ओर से ई. सोनू सिंघल व ई. घनश्याम शर्मा ने बच्चों को संबल प्रदान किया। संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा ने छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए सिपेट इंस्टीट्यूट का अभिवादन किया। कार्यक्रम के अंत में सी आई पी ई टी निदेशक संजय चौधरी व विभागाध्यक्ष अजमीरा बालू द्वारा भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।
वर्कशॉप के समापन समारोह में सभी अभियांत्रिकी विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ. केदार नारायण बैरवा, इंजि. सुनील महापात्र, इंजि. मधुमेय सेन तथा इंजि. महेंद्र सैनी भी उपस्थित थे।