News from - Advocate Rajendra Vijay
दिव्यांशी जन सेवा संस्थान द्वारा पोस्टर, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
जयपुर। राजस्थान सरकार के कार्यालय द्वारा प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, जयपुर द्वारा 32 में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. इस सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजन पर दिव्यांशी जन सेवा संस्थान द्वारा एक पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का भीआयोजन किया गया।
यह आयोजन नेशनल पब्लिक सेकेंडरी स्कूल, जनकपुरी मे आज प्रातः 9:30 बजे को आयोजित किया गया। सड़क सुरक्षा की जानकारी के साथ-साथ बच्चों को एडवोकेट पवन शर्मा द्वारा व एडवोकेट अनु परनामी (हाई कोर्ट) द्वारा हो रहे साइबर क्राइम पर अवेयरनेस भी दी गई, साथ ही में सब के द्वारा एक प्रतिज्ञा भी ली गई।
इस आयोजन में सभी सदस्यों की उपस्थिति प्रार्थनीय रही। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद निवेदन करता अध्यक्ष सुनीता देवी, सचिव हिना वाधवानी, कोषाअध्यक्ष दिलीप कुमार, राजेंद्र विजयवर्गीय (एडवोकेट - हाई कोर्ट),जानवी मूल राजानी, विकी, अमित गिल, दीपा सोनाक्षी रजनी कोठारी व समस्त सदस्यों का सहयोग रहा।