नलिनी फाउंडेशन द्वारा 100 महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण

 News from - Jitendra Naag

     जयपुर। आज (दिनांक 2 फरवरी 2023, गुरुवार को) नलिनी फाउंडेशन (एक पहल शिक्षा एवं स्वास्थ्य की ओर) कार्यालय पर 100 महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं का रजिस्ट्रेशन कर श्रीमती भगवती देवी मोदी चैरिटेबल ट्रस्ट, लायंस क्लब के सहयोग से सेनेटरी नैपकिन का निशुल्क वितरण किया गया, साथ ही महिलाओं, किशोरियों को महावारी के समय साफ सफाई के बारे में संस्था सचिव निकिता शर्मा ने विस्तृत मैं जानकारी दी। 

     कार्यक्रम में पधारे दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार, जयपुर से अजय दीक्षित द्वारा किशोरी महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जेसी आदि कई सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। 

     कार्यक्रम में नलिनी फाउंडेशन के कार्यकारिणी सदस्य और मीडिया प्रभारी जितेंद्र नाग द्वारा संस्था में सीख रही व्यवसायिक प्रशिक्षण किशोरी बालिकाओं को सॉफ्ट स्किल के बारे में जानकारी दी गई। शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी माननीय अधिकारी एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।