News from - Jitendra Naag
प्रथम नलिनी माथुर स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का तीसरा लीग मैच
जयपुर। आज रविवार, दिनांक 05/02/2023 को कायस्थ समाज़ सेवा संस्थान, जयपुर एवं श्री चित्रगुप्त क्लब, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रथम नलिनी माथुर स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का तीसरा लीग मैच माथुर एलेवन व माथुर वार्रियर्स के मध्य हुआ।
जिसमें माथुर एलेवन ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 111 रन बनाये और माथुर वार्रियर्स ने स्कोर का पीछा करते हुए 15.4 ओवर में 2 विकेट पर 115 रन बनाये और 9 विकेट से विजय प्राप्त करी। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच माथुर वार्रियर्स के प्रतीक माथुर रहे। जिन्होंने 4 ओवर किये, जिसमें 8 रन देकर 3 विकेट लिए तथा एक ओवर मैडेन रहा।
चौथा लीग मैच माथुर सभा और चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी के बीच खेला गया जिसमें माथुर सभा ने टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 110 रन बनाये।
चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी ने स्कोर का पीछा करते हुए 10.5 ओवर में 4 विकेट पर 116 रन बनाये और 6 विकेट से विजय प्राप्त करी। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी टीम के स्वर्णिम श्रीवास्तव रहे। जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए।
मैच के प्लेयर ऑफ द मैच का स्मृति चिन्ह श्री चित्रगुप्त क्लब के अध्यक्ष राजेश माथुर ने प्रदान किये। श्री चित्रगुप्त क्लब, जयपुर के महासचिव राधा मोहन माथुर ने बताया कि समाज़ के खिलाडियों के उत्साहवर्धन व हौसला अफ़ज़ाई के लिए समाज़ की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं गणमाननीय बंधु उपस्थित रहे। कायस्थ समाज़ सेवा संस्थान के महासचिव एम. बी. माथुर ने सभी अतिथियों, खिलाडियों को धन्यवाद दिया।