News from - Jitendra Naag
नलिनी माथुर स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का फाइनल मैच
जयपुर। आज रविवार दिनांक 12/02/2023 को कायस्थ समाज़ सेवा संस्थान, जयपुर एवं श्री चित्रगुप्त क्लब, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रथम नलिनी माथुर स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का फाइनल मैच चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी व माथुर वारियर्स के मध्य राइजिंग राजस्थान क्रिकेट अकादमी, जगतपुरा में हुआ।
जिसमें माथुर वारियर्स ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए में 20 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन बनाये और चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी ने स्कोर का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 130 रन बनाये और 7 विकेट से विजय प्राप्त कर टूर्नामेंट के विजेता बने।
इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच चित्रांश स्पोर्ट्स क्लब के स्वर्णिम श्रीवास्तव रहे। जिन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए तथा 37 गेंदों में 52 रन भी बनाये। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच चित्रांश स्पोर्ट्स क्लब के मनीष माथुर को स्मृति चिन्ह शिहान राधे गोविंद माथुर द्वारा प्रदान किया गया।
टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज़ प्रतीक माथुर, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज वैभव माथुर, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज प्रतीक माथुर, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक हर्ष माथुर रहे, सर्वाधिक कैच हर्ष माथुर, सर्वाधिक छक्के चर्चिल माथुर रहे जिन्हें स्मृति चिन्ह् एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेता और उप विजेता को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार प्रदान किये गये।