News from - Jitendra Naag
नलिनी माथुर स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का फाइनल मैच
जयपुर। कायस्थ समाज़ सेवा संस्थान, जयपुर एवं श्री चित्रगुप्त क्लब, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रथम नलिनी माथुर स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का फाइनल मैच चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी व माथुर वारियर्स के मध्य राइजिंग राजस्थान क्रिकेट अकादमी, जगतपुरा में खेला गया।
जिसमें माथुर वारियर्स ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए में 20 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन बनाये और चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी ने स्कोर का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 130 रन बनाये और 7 विकेट से विजय प्राप्त कर टूर्नामेंट के विजेता बने। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच चित्रांश स्पोर्ट्स क्लब के स्वर्णिम श्रीवास्तव रहे। जिन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए तथा 37 गेंदों में 52 रन भी बनाये। इस फाइनल मैच के अंपायर खान साब व वीरेंद्र सिंह थे। जिन्होंने निष्पक्ष रहते हुए मैच को संपन्न करवाया।
टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज़ प्रतीक माथुर, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज वैभव माथुर, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज प्रतीक माथुर, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक हर्ष माथुर रहे। सर्वाधिक कैच हर्ष माथुर, सर्वाधिक छक्के चर्चिल माथुर के नाम रहे, जिन्हें स्मृति चिन्ह् एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
विजेता चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी के कप्तान मनीष माथुर व टीम और उप विजेता माथुर वारियर्स के कप्तान वैभव माथुर व टीम को ट्रॉफी एवं मेडल शिहान राधे गोविंद माथुर एवं कायस्थ समाज़ सेवा संस्थान व श्री चित्रगुप्त क्लब के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा प्रदान किये गये।
नलिनी फाउंडेशन द्वारा सभी टीमों के कैप्टन, सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी, सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाडी, कंमेंटेटर हर्ष माथुर, उद्घोषक जितेंद्र नाग को स्मृति चिन्ह् प्रदान किये गये। लॉयंस क्लब के ज़ोन चेयरपर्सन लॉयन सुनील ब्योत्रा द्वारा आयोजक संस्था कायस्थ समाज़ सेवा संस्थान व श्री चित्रगुप्त क्लब के अध्यक्ष व महासचिव को स्मृति चिन्ह् प्रदान कर उत्साह वर्धन किया।
सत्य प्रकाश माथुर एवं परिवार द्वारा टूर्नामेंट के विजेता को नगद पुरस्कार Rs. 11000, उप विजेता को Rs. 5000, मैन ऑफ द टूर्नामेंट प्रतीक माथुर को Rs. 2500, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज स्वर्णिम श्रीवास्तव को Rs. 1500, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक हर्ष माथुर को Rs. 1500 प्रदान किये गये।
इस टूर्नामेंट को आयोजित करवाने में मुख्य रूप से नलिनी फाउंडेशन के अध्यक्ष शिहान राधे गोविंद माथुर, सत्य प्रकाश माथुर, आराग़ोन ग्लोबल के फाउंडर आदित्य राय माथुर, संजीव भार्गव, पूर्व महासचिव राजस्थान बार एसोसिएशन एडवोकेट अंशुमान सक्सेना ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया एवं सभी भामाशाहों को कायस्थ समाज़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनिल माथुर व महा सचिव एम बी माथुर और श्री चित्रगुप्त क्लब के अध्यक्ष राजेश माथुर व महासचिव राधा मोहन माथुर ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में कायस्थ समाज़ सेवा संस्थान व श्री चित्रगुप्त क्लब के नंद बिहारी माथुर, नितेन्द्र माथुर, राकेश दत्त, प्रवीण माथुर, पूरण नारायण मारवाड़ा, धर्मेंद्र माथुर, अनिल दत्त, शरद नारायण माथुर, नवीन माथुर, संदीप माथुर के साथ अन्य संस्थानों के पदाधिकारी अवध बिहारी माथुर ज्ञान मंदिर, अवध बिहारी माथुर कायस्थ सभा प्रताप नगर, कुलदीप माथुर, धर्मेंद्र जोहरी, रवि माथुर, राजकुमार माथुर (कुचामन सिटी).
युगल किशोर नेहवारिया, ललित सक्सेना, संजू माथुर, अजय श्रीवास्तव, सुखदेव माथुर, जनार्धन माथुर, मनोज माथुर, डा.अनिल सक्सेना, सूर्यकांत कुलश्रेष्ठ, प्रवीण सक्सेना, संजय माथुर, आज़ाद माथुर एवं समाज़ के अन्य गणमान्य बंधु उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण के पश्चात स्वरूचि भोज सभी ने ग्रहण किया। मंच का संचालन जितेंद्र नाग द्वारा सफलता पूर्वक किया गया।