केंद्र के बजट ने अभिभावकों को निराश किया, पूरे बजट में बच्चे स्कूलों तक कैसे पहुंचे कोई चर्चा नहीं - संयुक्त अभिभावक संघ

News from - अभिषेक जैन बिट्टू 

   

     जयपुर। केंद्र सरकार ने आज वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। इस बजट से अभिभावकों को निराशा हाथ लगी। अभिभावकों के संगठन संयुक्त अभिभावक संघ ने बजट को लेकर कहा की " केंद्र सरकार के पास बच्चों को स्कूली शिक्षा उपलब्ध करवाने की कोई योजना ही नही है और ना ही केंद्र सरकार स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देना चाहती है। " पूरे बजट में स्कूली शिक्षा को लेकर कोई चर्चा ही सुनाई नहीं दी।

     प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की देश में अगर शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देना है तो सरकार को अभिभावकों तक अपनी पहुंच बनानी होगी। किंतु सरकार ने हर बार की बजट की तरह इस बजट में भी अभिभावकों तक पहुंचने की कोई योजना नहीं बनाई। आज जारी बजट पूरी तरह से शिक्षा माफियाओं और शिक्षा के व्यापारियों तक आधारित बजट रहा है। इसलिए स्कूली शिक्षा पर कोई ध्यान आकर्षित नही किया गया है। 


     आज देश में स्कूली शिक्षा सबसे महंगी शिक्षा बनकर रह गई है। हर स्कूल अपने हिसाब से चलाकर मनमानी कर रहे है और मनमुताबिक अभिभावकों से फीस लूट रहे है। बजट को लेकर अभिभावकों को आशा थी कि सरकार स्कूली शिक्षा पर ध्यान लगाकर अभिभावकों पर भी ध्यान देगी किंतु सरकार ने बजट में शिक्षा माफियाओं और व्यापारियों को राहत पहुंचाने को लेकर पूरे बजट में चुप्पी साधे रखी। जिसका खामियाजा पूरे देशभर के अभिभावकों को उठाना पड़ेगा। जिसका असर स्कूली शिक्षा पर हर बार देखने को मिलता है, जो इस बार व्यापक स्तर पर देखने को मिलेगा।