News from - Jitendra Naag
जयपुर। कायस्थ इंटीग्रेटेड फोरम जयपुर द्वारा प्रथम निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन श्री चित्रगुप्त ज्ञान मन्दिर, सी - 149, मंगल मार्ग, बापू नगर, जयपुर में रविवार 26 फरवरी 2023 को प्रातः 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक कायस्थ समाज के लिए किया जा रहा है।
संस्थान के अध्यक्ष डा. अनिल सक्सेना ने बताया कि इस कैंप में फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, कैंसर विशेषज्ञ के साथ आयुर्वेदाचार्य, होमियोपैथिक चिकित्सा की सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगी।संस्थान के महासचिव अरविंद सक्सेना के अनुसार कैंप में Blood Pressure, Blood Sugar, ECG, BMI Test, Breast Cancer Screening की जांच निशुल्क करी जायेगी। संस्थान के आर्ट्स व कल्चर प्रभारी जितेंद्र नाग के अनुसार इस शिविर में जोड़ दर्द के समाधान के लिए फिजियोथेराॅपिस्ट भी रहेंगे।