News from - JITENDRA NAAG
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती कृष्णा माथुर पत्नी सत्य प्रकाश माथुर की चतुर्थ पुण्यतिथि पर कायस्थ एकता मंच संस्था, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जयपुर व कायस्थ समाज प्रतापनगर संस्था के संयुक्त तत्वावधान में नलिनी फाउंडेशन, झालाना में क्षेत्र की गरीब बालिकाओं एवं महिलाओं को सहर्ष वस्त्र वितरण किए गए।
जयपुर जिला अध्यक्ष अरुण सक्सेना ने बताया कि सभी उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ मौन व्रत रख कर श्रीमती कृष्णा माथुर को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में 15 महिलाओं को साड़ी व 28 लड़कियों को सलवार सूट, लंहगे व ऊनी कपड़े वितरित किए गए।
कार्यक्रम में एस. पी. माथुर, अरुण सक्सेना, आशीष कुलश्रेष्ठ, संकेत श्रीवास्तव और साथ ही नलिनी फाउंडेशन से सचिव निकिता शर्मा, सुनील ब्योत्रा, जितेंद्र नाग, अशोक कुमार एवं विभूति सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अल्पाहार के बाद संस्था सचिव निकिता शर्मा द्वारा सभी को धन्यवाद प्रेषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र नाग द्वारा किया गया।