News from - UOT
आँखों की सुरक्षा हेतु मिले विशेष टिप्स
जयपुर. दीपशिखा ग्रुप ऑफ़ कॉलेज मानसरोवर में छात्रों हेतु सेण्टर फॉर आई साईट सुपर स्पेशलिटी, आई हॉस्पिटल जयपुर के द्वारा गुरुवार को फ्री आई स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में सेण्टर फॉर आई साईट सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल के एसोसिएट मेनेजर दिलीप कुमार व उनकी विशेषज्ञों की टीम ने कॉलेज के शिक्षको, विद्यार्थियों व स्टाफ की आँखों की जांच की।
इस कैंप में 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के वाइज चेयरमैन डॉ अंशु सुराना ने कहा की हमें हमारी आँखों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए क्यूंकि ये अनमोल हैं. कॉलेज की डायरेक्टर डॉ रीता बिष्ट ने कहा की हमे प्रतिदिन आँखों का व्यायाम करना चाहिए।
वही नेत्र विशेषज्ञों ने बताया की स्वस्थ आँखों के लिए हमें आहार में विटामिन ए युक्त हरी सब्जियां, फल इत्यादी का सेवन करना चाहिए व उन्होंने आँखों की देखभाल कैसे करे? इस पर भी विशेष जानकारी साझा की।
अंत में प्राचार्या डॉ रीनू लुल्ला द्वारा आँखों की निशुल्क जांच हेतु सेण्टर फॉर आई साईट सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल के मैनेजमेंट को धन्यवाद दिया गया।