News from - Jitendra Naag
नलिनी फाउण्डेशन, जयपुर की सचिव निकिता शर्मा महिला सशक्तिकरण सम्मान से सम्मानित
जयपुर। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस (8th March) के अवसर पर नलिनी फाउण्डेशन, जयपुर की सचिव निकिता शर्मा को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवं सेवाओं के लिए आई.आई.एल.एम. अकेडमी (IILM, Jaipur) द्वारा आयोजित वूमन अचीवर्स समिट 23 में सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर अयोजित पैनल डिस्कशन में पैनलिस्ट सुश्री पुष्पा माई - (संस्थापक, नई भोर संस्था); डॉ. सुरभि माथुर - (सलाहकार मनोचिकित्सक, संतोकबा दुर्लभ जी अस्पताल, जयपुर); डॉ.प्रेरणा साहनी - (राष्ट्रीय प्रमुख - दैनिक भास्कर); श्रीमती मीता माथुर (लाइफ एंड करियर कोच, फाउंडर - बिग लेडर) ने महिलाओं के उत्थान में आने वाली समस्याएं और उनके निदान में प्रौद्योगिकी के उपयोग विषय पर चर्चा की। कार्यक्रम अध्यक्षता संस्थान की डायरेक्टर विदिशा व्यास ने की।इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यशील महिलाओं को नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिनमें सरिता कुमावत ( फाउंडर सरिता पेपर बॉक्सेज), डॉ. रानू शर्मा (प्रिंसिपल माहेश्वरी गर्ल्स पीजी कॉलेज), डॉ रीता जैन (प्रिंसिपल एसएस जैन सुबोध गर्ल्स पीजी कॉलेज), सोनाक्षी वशिष्ठ (हेड अन्नपूर्णा लोक सेवा एन जी ओ), मिस महिमा शर्मा (फाउंडर ए आई एम एस इंस्टीट्यूट), मिस संतोष जांगिड़, (टीम मेंबर चाहत हुमन वेलफेयर फाउंडेशन जयपुर),
मिस निकिता शर्मा (नलिनी फाउंडेशन जयपुर), मिस कनिका (हेड कॉरपोरेट अफेयर्स राजस्थान पत्रिका), मिस बकुल माथुर (सीनियर जर्नलिस्ट दैनिक भास्कर) . कार्यक्रम के प्रायोजक : विथ यू टेक्नोलॉजी जयपुर, डिलाइट फिंसर्व, एफ आर एस एस फैसिलिटी मैनेजमेंट, शेड्स हेयर एंड मेकअप, वेक्टर ग्राफिक्स एवं एफ एम तड़का थे। जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ।