यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी में अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित

News from - UOT 

 ओर्पोचुनिटी इन फ्यूचर रिसर्च एण्ड इनोवेशन (आई.सी.सी.ओ.एफ.आर.आई - 23 )

     जयपुर। वाटिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में अन्तर्राष्ट्रीय चैलेंजस एण्ड ओर्पोचुनिटी इन फ्यूचर रिसर्च एण्ड इनोवेशन (आई.सी.सी.ओ.एफ.आर.आई - 23 ) का आयोजन किया गया। जिसमे फ़्रांस, जर्मनी, अमरीका, मेक्सिको, बेलजियम, यू.के. इटली, ब्राजील, पुर्तगाल व देश विदेश  के 22 शोधार्थी छात्र सम्मिलित हुये। इस कॉन्फ्रेंस  में अनेक देशों के  शोधार्थी ऑनलाइन भी सम्मिलित हुये। इस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता प्रो. पी.सी. त्रिवेदी पूर्व कुलपति जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा की गयी। 

     उन्होने इसे बहुत लाभकारी बताया व कहा कि देश - विदेश से आये छात्रों को देख कर मुझे यह कहते हुए कोई संकोच नहीं है कि यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की गिनती विश्वविद्यालयों में अग्रणी मानी जानी चाहिये। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के कुलपति प्रो. वी.एन. प्रधान ने बताया इस कॉन्फ्रेंस में प्रो. अमित गोस्वामी, पूर्व प्रो. यूनिवर्सिटी ऑफ ओरीजन अमेरिका (USA),  डॉ. विजय पाल आर्य प्रो. ऑफ़ मेडिसन न्यूयोर्क व प्रो. मथुरेशवर पारीक, पूर्व डीन ऐज्युकेशन यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान व 20 देशों से पधारे शोधार्थियों ने शोध व्याख्यान दिये व यह भी कहा कि ऐसी कॉन्फ्रेंस के द्वारा विश्व समाज एक लाभकारी प्लेटफार्म पर आ जायेगा। 
     दीपशिखा कंला संस्थान के चेयरमेन प्रेम सुराणा ने इस कॉन्फ्रेंस को शोधार्थियों के भविष्य के लिए बहुत उपयोगी बताया। यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्नोलॉजी के चेयरपर्सन डॉ. अंशु सुराणा ने इस कॉन्फ्रेन्स को सफल बताया। डॉ. रोहित सारस्वत डीन रिसर्च द्वारा कॉन्फ्रेंस का संक्षिप्त विवरण दिया गया कुलसचिव डॉ. अनूप शर्मा एवं परीक्षा नियन्त्रक, कमल किशोर द्वारा आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद दिया और संस्थान के स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का सम्मान किया। 

     इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी डीन डा. एस एस यादव, महादेव सैनी, सीताराम सैनी, ललित गंगावत, उदय मिश्रा आदि आयोजन में सम्मिलित हुए। इस कॉन्फ्रेंस के मंच का संचालन राहुल विजय द्वारा किया गया । इस कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने में सभी कर्मचारियों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।