नलिनी फाउंडेशन द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

 News from -  जितेंद्र नाग (मीडिया प्रभारी)

      जयपुर. नलिनी फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी जितेंद्र नाग ने बताया कि नलिनी फाउंडेशन, जयपुर द्वारा मनाया जा रहा अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह कार्यक्रम के तहत संस्था के अध्यक्ष शिहान राधे गोविंद माथुर द्वारा मीरा गर्ल्स कॉलेज, आदर्श नगर, जयपुर में बालिकाओं एवं महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की तीन दिवसीय ट्रेनिंग सेशन का आयोजन आज सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। 

      जिसमें 80 बालिकाओं एवं महिलाओं ने 5 डिग्री ब्लैक बेल्ट धारी शिहान राधे गोविंद माथुर से आत्मरक्षा एवम् मानसिक ताकत के लिए प्रैक्टिकल आधार पर बेसिक ट्रैनिंग पूरे जोश एवम् उत्साह से ली।  इनमें से  सर्वश्रेष्ठ  प्रतिभागियों को नलिनी फाउंडेशन की सचिव निकिता शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील ब्योत्रा के साथ मीरा गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल मेडम डा. चौहान ने ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। 

     मीरा गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल मेडम डा.चौहान ने नलिनी फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया और आगामी समय में भी ऐसा कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा तथा सभी बलिकाओं एवम् महिलाओं को सिखलाए गए सभी गुरों को समय अनुसार अभ्यास करते हुए अपना मनोबल बढ़ाने और आत्मरक्षा के लिए स्वावलंबी बनने के लिए कहा। 

     कार्यक्रम के अंत में सुनील ब्योत्रा ने उपस्थित सभी शिक्षिकाओं, बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ प्रिंसिपल मैडम का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।