यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के विशेष शिक्षा संकाय में विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस का आयोजन

News from - UoT 

     जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के विशेष शिक्षा संकाय में विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस का आयोजन आज  किया गया। इस विशेष दिन के अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति डॉ वी. एन. प्रधान ने मां सरस्वती का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि डाउन सिंड्रोम बच्चे भी हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं। हम सभी को मिलकर इनके प्रति कर्तव्य का बोध होना चाहिए, ना की सहानुभूति का। 

     इस कार्यक्रम को चेयरमैन प्रेम सुराणा व प्रो चांसलर डॉ अंशु सुराना ने समाज के लिए लाभकारी बताया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अनूप शर्मा ने बताया कि भारत में 830 बच्चों में से एक बच्चा इस बीमारी का शिकार पाया जाता है व उसका भी हित सोचना है।

     परीक्षा नियंत्रक प्रो. कमल किशोर जांगिड ने कहा कि विशेष छात्र शिक्षकों को पाठ्यक्रम से भी बढ़कर अपना योगदान देना होगा। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने इस विषय पर ज्ञानवर्धक बातें बताई। अंत में प्रोफेसर यू. एन. मिश्रा डीन विशेष शिक्षा व डॉ. रश्मि सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।