News from - जितेंद्र नाग (मीडिया प्रभारी)
जयपुर ..नलिनी फाउंडेशन की सचिव निकिता शर्मा ने बताया कि नलिनी फाउंडेशन, जयपुर द्वारा मनाया जा रहा अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह कार्यक्रम के तहत संस्था कार्यकारिणी सदस्य व मीडिया प्रभारी जितेंद्र नाग के द्वारा आज (शुक्रवार दिनाँक 3 मार्च 2023 को) नलिनी फाउंडेशन कार्यालय, झालाना, जयपुर में 40 बालिकाओं एवं महिलाओं को कंफर्ट ज़ोन विषय पर एक सेशन आयोजित किया गया.
जिसमें अपने आप को जाने अंज़ाने में बने या बनाये गए दायरे से बाहर आकर कुछ अलग करने की चाह और इच्छा के साथ अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखने के लिए गुर सीखाए गये . इस ट्रेनिंग सेशन को सभी उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं ने पसंद और सराहा .इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष शिहान राधे गोविंद माथुर, शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा, कानून व्यवस्था के रिपोर्टर मेहुल माथुर उपस्थित रहे . कार्यक्रम के अंत में राधे गोविंद ने दो शब्दों के साथ सभी का धन्यवाद प्रेषित किया.