News from - जितेंद्र नाग (मीडिया प्रभारी)
नलिनी फाउंडेशन, जयपुर द्वारा मनाया जा रहा अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह
जयपुर। नलिनी फाउंडेशन की सचिव निकिता शर्मा ने बताया कि नलिनी फाउंडेशन, जयपुर द्वारा मनाया जा रहा अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज सोमवार को झालाना स्थित संस्थान कार्यालय पर फागोत्सव का आयोजन दोपहर 12.30 बजे से आयोजित किया गया।
जिसमें झालाना वार्ड 113 की समाज सेविका विमला कंवर और टीम ने महिलाओं और बालिकाओं के साथ भजन, गीतों को रस भरे अंदाज़ में प्रस्तुत करते हुए और नृत्य के साथ फूलों व गुलाल खेलते हुए वातावरण को भक्तिमय कर दिया। इसी के साथ महिलाओं और बालिकाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नेपकीन का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र नाग के साथ सचिव निकिता शर्मा ने श्याम बाबा की आरती करी।
इस कार्यक्रम में कई गणमान्य केईएम संस्था के महासचिव अरविंद कुमार, चित्रगुप्त सेना के महासचिव मनोज माथुर आदि ने शिरकत करी। नलिनी फाउंडेशन की सचिव निकिता शर्मा ने बताया कि नलिनी फाउंडेशन, जयपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह कार्यक्रम 28 फरवरी से 6 मार्च 2023 तक मनाया गया। जिसमें 28 फरवरी से 2 मार्च तक तीन दिवसीय सेल्फ डिफ़ेंस हेतु कराटे शिविर का आयोजन पांच डिग्री ब्लैक बेल्ट शिहान राधे गोविंद माथुर द्वारा, 3 मार्च को मोटीवेशनल व हेल्थ कोच जितेंद्र नाग द्वारा कंफर्ट ज़ोन विषय पर ट्रेनिंग दी गई।
4 मार्च को संस्थान के कोषाध्यक्ष लॉयन सुनील ब्योत्रा द्वारा सायबर क्राईम विषय पर चर्चा व जानकारी , 5 मार्च को प्रोफेसर एन. डी. माथुर द्वारा सृजनशीलता विषय पर जानकारी और पखवाड़े के अंतिम दिन 6 मार्च को फागोत्सव का आयोजन कर अंतरास्ट्रीय महिला सप्ताह का समापन सफलतापूर्वक किया गया। अंत में नलिनी फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष राधे गोविंद माथुर और सचिव निकिता शर्मा ने सप्ताह के अंतर्गत आये हुए सभी महानुभावों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।